Invalid slider ID or alias.

कोविड -19 महामारी से बचाव के लिये संभागीय आयुक्त मिश्रा ने की आम लोगों से अपील

पत्रकार श्री राहुल भारद्वाज की रिपोर्ट
वीरधरा न्यूज़। जयपुर

दौसा। संभागीय आयुक्त जयपुर सोमनाथ मिश्रा ने आम नागरिकों से अपील करते हुये बताया निकट भविष्य में विवाह बंधन में बंधने वाले प्रत्येक युवक-युवतियों से आग्रह है, कि जीवन साथी के साथ, साथ निभाने हेतु लिये जाने वाले वचनों के साथ कोरोना महामारी से समाज को बचाये रखने का भी वचन करें तथा विवाह समारोह में कम से कम संख्या में व्यक्तियों को ही आमंत्रित करें।
उन्होने विवाह एवं सामाजिक आयोजनकर्ताओं से आग्रह किया है, कि कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुये कार्यक्रमों के आयोजन में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के साथ सोशियल डिस्टेंस की पूर्ण पालना करवायी जाना सुनिश्चित करें। समस्त व्यावसायिक संगठनों से आग्रह है, कि वे सभी व्यवसाइयों से अपील करें किराज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के साथ सोशियल डिस्टेंस की पूर्ण पालना करवायी जाना सुनिश्चित करें।
उन्होने समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट से आग्रह किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले विवाह एवं सामाजिक कार्यक्रमों में निर्धारित संख्या में लोगों के एकत्रित होने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के साथ सोशियल डिस्टेंस की पूर्ण पालना करवायी जाना हेतु संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर एवं पटवारियों को पाबंद करना सुनिश्चित करें। समस्त राज्य कर्मचारियों से आग्रह है कि वे अपने क्षेत्र में होने वाले विवाह एवं सामाजिक कार्यक्रमों में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के साथ सोशियल डिस्टेंस की पूर्ण पालना करवायी जाना सुनिश्चित करें, साथ ही निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा करने पर उसकी सूचना संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं थानाधिकारी को दी जावें।
समस्त आमजनों से आग्रह है कि आयोजित कार्यक्रमों में अधिक संख्या में लोगों को इकट्ठा नहीं करें, साथ ही आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के साथ सोशल डिस्टेंस की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जावें ।

Don`t copy text!