Invalid slider ID or alias.

जयपुर-प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 9227 नए मामले आए सामने, 20 लोगों की मौत।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@अक्षय लालवानी।
जयपुर। प्रदेश में गुरुवार को  कोरोना के 9227  नए मामले सामने आए हैं। 20 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में 8, झुंझुनूं में 2 और अलवर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर और सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई।
जयपुर में सबसे ज्यादा 2075,अलवर में 1192, गंगानगर 719, जोधपुर 641, भीलवाड़ा 437, डूंगरपुर 386, अजमेर 385 और उदयपुर में 332 नए मामले सामने आए हैं । पूरे राज्य में 16 हजार 87 मरीज रिकवर हुए हैं। इससे प्रदेश में सक्रिय 87 हजार 268 मामले हैं । करौली, सिरोही, झालावाड़, जालौर, जैसलमेर, दौसा, चूरू, बूंदी और बारां ऐसे जिले हैं जहांसक्रिय मामला की संख्या 1000 से कम है। सबसे ज्यादा 23 हजार 473  सक्रिय मामले जयपुर जिले में हैं।

Don`t copy text!