Invalid slider ID or alias.

डुंगला-गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना गाइडलाइन के तहत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
चिकारड़ा।73वा गणतंत्र दिवस चिकारड़ा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, पटवार भवन, राजकीय आयुर्वैदिक चिकित्सालय, पुलिस चौकी, चौधरी हॉस्पिटल, ज्योति शिक्षण संस्थान, देवनारायण शिक्षण संस्थान ,हैप्पी पब्लिक स्कूल, स्टार अकैडमी संस्थानों में संस्था प्रधान द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। इन सभी संस्थानों में कोरोनो गाइडलाइन का विशेष रूप से पालन किया गया। इसके साथ ही भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र नौगांवा भाटोली बागरियान, भाटोली गुजरान, नेगड़िया मोरवन, मंगलवाड़ में सरपंच द्वारा ध्वजा रोहिण किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायतों में सभी वार्ड मेंबर उपस्थित थे । राष्ट्रीय पर्व पर चिकारड़ा में पिछले दो दशक से विद्यालय के छात्र छात्राओं को मिठाई के रूप में भामाशाह द्वारा भोज कराया जाता है लेकिन पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के चलते भोज का आयोजन नहीं किया जा रहा है एक तरफ भामाशाह भी इस बात को लेकर दुखी दिखाई दिए कि बालकों को उनके द्वारा भोज नहीं दिया गया वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के चलते व्यवस्था को लेकर गाइडलाइन का पालन करना कर्तव्य समझा जो कि बालकों के हित में था।

Don`t copy text!