Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ की रोडवेज बसों में हो रही लापरवाही की हद, खचाखच भर रहे बसों में सवारियां, नही रहा कोरोना का डर।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौरगढ़
वेसे तो देश भर ओर प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना के केस निरंतर बढ़ते जा रहे है और सरकारें भी इसके नियंत्रण के लिए भरपूर प्रयास कर रही लेकिन चित्तौड़गढ़ रोडवेज इन सब नियमो को ताक में रखकर चल रही है।
चित्तौड़गढ़ डिपो की एक बस जो कि उदयपुर से करीब 12 बजे निकलकर वाया कपासन मावली होकर करीब साढ़े 3 बजे चित्तौड़गढ़ डिपो पहुची इस बस में हद से ज्यादा सवारियों को बिठाकर रोडवेज कर्मी सरकारी नियमो को धत्ता बता रहे है।
इस बस में खास बात यह देखी गई कि यहा सीटों से ज्यादा लोग तो बस की गिलहरी में खड़े नजर आए और अधिकांश लोग बिना मास्क के दिखे यहा तक कि बस कंडक्टर भी मास्क को सिर्फ औपचारिकता के रूप में गले मे टांगे नजर आया जिससे यह कहना गलत नही होगा कि ये सरकारी लोग ही मासूम जनता के साथ कोरोना जैसी महामारी में मौत का तांडव खेल रहे है, जहा एक तरफ सरकार बड़े बड़े दावे कर रही वही दूसरी ओर यही सरकारी लोग इन नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए सरकार को आइना दिखा रहे है। ऐसे में ये कहना गलत नही होगा कि राजस्थान से कोरोना जाएगा नही बल्कि ऐसे ही हालात रहे तो ओर बढ़ता जाएगा, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।

Don`t copy text!