Invalid slider ID or alias.

भीलवाडा- सेवा भारती ने आरोग्य मित्रों को बांटे कोरोना किट व दिया प्रशिक्षण।

वीरधरा न्यूज़। भीलवाडा @ श्री पंकज आडवाणी।

भीलवाड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारती चितौड़ प्रांत ने भीलवाड़ा विभाग के जिला शाहपुरा के संघ कार्यालय में कोरोना महामारी को देखते हुए आज आरोग्य मित्रों को “कोरोना किट” का वितरण किया। सेवा भारती भीलवाड़ा विभाग के प्रकल्प प्रमुख आनन्द जोशी ने बताया कि आरोग्य मित्रों को कैलाश कोली द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कार्यकर्ता हर मण्डल तक अस्वस्थ भाई और बहनों की उचित जांच करके उनको उचित परामर्श दे सके।
इस जांच किट में विभिन्न तरह के उपकरण, मास्क, दस्ताने व कोरोना महामारी से बचने के लिये आरोग्य मित्र की ड्रेस सेनेटाइजर व विविध प्रकार की सामग्री भी है। सेवा भारती द्वारा पिछली कोरोना लहर में भी बहुत बढ़ चढ़ कर के कार्य किया था और अब इस तीसरी लहर में भी बढ़ चढ़ कर के कार्य कर रही है ताकि किसी भी व्यक्ति को इस महामारी में अपनी जान ना गवानी पड़े।
इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा विभाग के विभाग प्रचारक दीपक, विभाग सेवा प्रमुख राजेन्द्र, शाहपुरा सेवा भारती समिति के संरक्षक प्रहलाद सनाढ्य, जिला मंत्री गोपाल खारोल,सह जिला मंत्री भगवत सिंह, नगर प्रचारक रामेश्वर, नगर कार्यवाह कपिल, नगर सेवा प्रमुख मनोज उपस्थित रहे। आरोग्य मित्र हर मण्डल स्तर पर अपनी सेवा देंगे।

Don`t copy text!