Invalid slider ID or alias.

दौसा/ लालसोट-वीकेंड कर्फ्यू मेआज दुसरा जन अनुसासन कर्फ्यू में लोगों ने दिखाई सजगता, बाजार की सङके पूरी तरह से सुनसान।

वीरधरा न्यूज़।लालसोट@ श्री महेश कुमार गुप्ता।

लालसोट। उपखंड में कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रान वेरिएंट से बचने के लिए कोरोना महामारी सतर्क सावधान जन अनुशासन दिशा निर्देशों का पालन करने तथा संक्रमण से लोगो की सुरक्षा हेतु रविवार को वर्ष का दूसरा जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया। वीकेंड कर्फ्यू शनिवार रात 11:00 बजे से शुरू हुआ जो सोमवार सुबह 5:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सुबह से ही छूट की कैटेगरी में आने वाली दुकाने जिसमें दूध की दुकान, डेयरी बूथ, फल-सब्जी की दुकान मेडिकल दुकान, शादी समारोह, इमरजेंसी सेवाओं वाले ऑफिस, माल लाने-ले जाने वाले सभी वाहन के साथ बस स्टैंड आने-जाने वाले यात्रियों, वैक्सीनेशन के लिए आने-जाने वालों को भी छूट दी गई। वही मेडिकल सेवाओं से जुड़े ऑफिस कर्फ्यू के दायरे से बाहर रखे गए थे। इनके अलावा सारी दुकानें बंद रही। वही सड़कों, गलियों, मोहल्लो मे सन्नाटा पसरा नजर आया। वीकेंड कर्फ्यू के कारण रविवार को भीड़भाड़ वाले बाजारों व मुख्य सड़कों पर सन्नाटा रहा। सुबह से लेकर शाम तक सड़कें बिल्कुल खाली थी और लोगों की आवाजाही नहीं थी। उपखंड लालसोट के सबसे व्यस्तम एरिया जवाहर गंज सर्किल, गणगौरी बाजार, झरंडा चोक, बोली बाजार ज्योतिबा फुले सर्किल पर हर समय लोगों की भीड़ रहती है, लेकिन रविवार को यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ था। ऐसा दूसरी बार था जब बिना किसी प्रशासन व पुलिस दल के लोगो ने अपने प्रतिष्ठान स्वतः ही नही खोले। रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान स्वत: ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें नही खोलकर वीकेंड कर्फ्यू का समर्थन कर पुलिस व प्रशासन का सहयोग किया।

Don`t copy text!