पत्रकार श्री मोइन खान की रिपोर्ट
वीरधरा न्यूज़। बनेड़ा
बनेड़ा क्षेत्र के कमालपुरा में जयपुर कांकरोली स्टेट हाईवे पर स्थित हजरत अजीमुद्दीन शाह बाबा की मजार पर इस बार उर्स नहीं लगेगा। और ना ही कोई कार्यक्रम होगा। दरगाह कमेटी के सदर इकबाल खान पठान , सेक्रेटरी मोहम्मद खान (पप्पूचाचा) सहित कमेटी के सदस्य व ग्राम वासियों ने यह फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लिया है। बता दें, हजरत अजीमुद्दीन शाह पीर बाबा की मजार, बनेड़ा थाना क्षेत्र के कमालपुरा में जयपुर कांकरोली स्टेट हाईवे पर स्थित है। यहां हर साल उर्स के मौके पर बड़ी संख्या में आस-पास के गांव और दूसरे राज्यों से लोग पहुंचते हैं और चादरपोशी कर मन्नत मांगते हैं। यहां वर्ष 1911 से अबतक हर साल उर्स के मौके पर कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है। 21 नवंबर को कमालपुरा दरगाह पर उर्स का आयोजन होना था लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजन रद्द किया गया उर्स के मौके पर कोरोनावायरस की पालना करते हुए ग्राम वासी ही दरगाह पर चादर पेश करेंगे
109 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब यहां कोई कार्यक्रम नहीं होगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
