Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-इस बार नहीं डाल पाएगा कोरोना शिक्षा में बाधा ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्थाओं पर सहमति।

वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जहां एक और राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्र के पहली से बारहवीं तक के समस्त विद्यालयों को 30 जनवरी तक बंद कर दिया है। वही अब कोरोना वायरस गांव की ओर भी अपने पांव पसार रहा है, जिसको देखते हुए राज्य सरकार कभी भी ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को बंद करने का आदेश दे सकती हैं। इसके चलते आज जायसवाल वाटिका में संचालित एक्सपर्ट माइंड पब्लिक स्कूल संचालक शोभालाल जाट की अध्यक्षता में अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई, इस अवसर पर संचालक जाट ने अभिभावकों से सुझाव लेते हुए बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के बीच आपके ननिहालो की शिक्षा में इस बार कोई बाधा ना आए इसके लिए विद्यालय टीम ने इस बार ऑनलाइन कक्षाओं को सुचारू रूप से शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अगर राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की विद्यालय बंद करने के आदेश देती है तो विद्यालय द्वारा निर्धारित समय पर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा जिससे बालक बालिकाओं का शिक्षण कार्य घर बैठे सुचारू रूप से जारी रहेगा। इस पर सभी अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्थाओं पर अपनी सहमति जताई। बैठक में संचालक शोभालाल जाट द्वारा विद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्य को लेकर अभिभावकों से पूछताछ की जिस पर सभी अभिभावकों ने विद्यालय व्यवस्था एवं शिक्षण व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जताई। बैठक में अभिभावकों द्वारा कई प्रकार के सुझाव भी रखे गए जिस पर संचालक द्वारा अमल करते हुए उन पर सहमति जताई।

Don`t copy text!