Invalid slider ID or alias.

रोक के बावजुद चोरी छिपे पटाखा बेच रहे दुकानदार पर पुलिस की कार्यवाही, 10 हजार जुर्माना भी लगाया

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा
जहा कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए आम जन की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने राज्य में पटाखा बेन कर रखा है वही कुछ दुकानदार अभी भी अपनी मन मर्जी से बाज नही आ रहे जिनको आमजन के सेहद की चिंता नही बल्कि चंद पेसो के लिए लोगो की सेहद से खिलवाड़ कर रहे है।
ऐसा ही एक मामला शंभूपुरा में सामने आया जहा राजु अग्रवाल नामक दुकानदार अपनी दुकान अग्रवाल किराना पर पटाखे बेचता हुआ पकड़ा गया, जहा पुलिस ने पहुच कार्यवाही कि।
कस्बा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि थानाधिकारी कैलाश चन्द्र सोनी के निर्देशन में शंभूपुरा में अग्रवाल किराना पर पहुचे जहा मौके पर अवैध रूप से पटाखे कि बिक्री करते राजु अग्रवाल से पटाखे जप्त किए गए एवं 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए आगे से ऐसा नही करने हेतु पाबंद किया।
इधर जानकारी में सामने आया कि इस दुकानदार कि पटाखे बेचते हुए कि एक वीडियो वायरल हुई उसके बाद पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया गया।


दूसरी ओर क्षेत्र में हुई इस बड़ी कार्यवाही के बाद क्षेत्र में पटाखा व्यवसाहियो में हड़कम्प मच गया वही सूत्रों से जानकारी मिली कि अभी भी कुछ अन्य व्यवसाही चोरी छिपे पटाखा बेचने से नही चूक रहे।

Don`t copy text!