Invalid slider ID or alias.

सरकारी बसों में ही उड़ रही सरकारी नियमो की धज्जियां, चित्तौड़गढ़ डिपो से उदयपुर जाने वाली बस में नही दिखा कोरोना का असर

चित्तौड़गढ़।
वेसे तो राजस्थान सरकार कोरोना से लड़ने के बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन उनकी ही सरकारी बड़े रोडवेजो में उनके नियमो की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है।


गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ से शाम साढ़े 5 बजेे उदयपुर जाने वाली बस में पड़ताल पर वीरधरा ने पाया कि वहाँ मुश्किल से 20 सवारी थी लेकिन इनमें भी रोडवेज कर्मी नियमो की पालना करवाते हुए नही दिखे ओर बिना मास्क वाली सवारियों को भी सफर करवाते नजर आए, ऐसे में खास बात यह थी कि स्वयं बस कंडक्टर भी बिना मास्क के दिखा जो सरकारी नियमो को आइना दिखाते नजर आया।


ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब राजस्थान सरकार के सरकारी स्थलों पर ओर सरकारी कर्मियों के ही ये हाल है तो कैसे राजस्थान से कोरोना को खत्म किया जाएगा, यहाँ सरकारी आदेश ओर कोरोना से लड़ने के प्रयास खोखले नजर आ रहे है।

Don`t copy text!