शंभूपुरा।
शंभूपुरा के बाजारों में शनिवार को दीपावली के अवसर पर बाजारों में भीड़ उमड़ी ओर लोगो ने जमकर खरीदी की।
बता दे कि दीपावली के अवसर पर शंभूपुरा में आस पास के गांवो के लोग खरीदी करने पहुचे, वही कही दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर मुख्य सड़क तक टेंट लगा रखे थे जिससे आवागमन भी बाधित होता रहा, लोगो को सड़कों पर निकलने में भी खासी परेशानी हुई।
दूसरी ओर बाजार में भीड़ उमड़ने के साथ ही कोरोना गाइडलाइंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाई ओर कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नजर नही आया और अधिकांश लोग बिना मास्क के देखे गए, वही खास बात यह रही कि ऐसे हालात को लेकर प्रसासन की भी ढिलाई नजर आई, जहा मुख्य चोराये ओर मेले से माहौल रहा वही यहाँ प्रसासन की ओर से किसी प्रकार का चाक चौबंद नजर नही आया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.