Invalid slider ID or alias.

जिले में अब सरकारी कर्मचारी भी उतरे चुनाव प्रचार में पार्टी का सम्बोल लगाके कर रहे प्रचार

शंभूपुरा
जहा पंचायतीराज चुनाव में नामांकन ओर चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशी मैदानों में उतर गए है वही एक ऐसा मामला सामने आया जहाँ एक ग्राम विकास अधिकारी को भी सोशल मीडिया पर एक पार्टी का प्रचार करते हुए देखा गया।
वीरधरा न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया कि जिले में प्रत्याशीयो के साथ साथ उनके समर्थन में सचिव भी उतर आए है और अगर जिस पंचायत में उनको लगाया गया हो उसी पंचायत के सरपँच पति का प्रचार की बात हो तो फिर उनका प्रत्याशी की ओर ढलान कई राज खोलता है।
पड़ताल में सामने आया कि घटियावली ग्राम पंचायत के सचिव पुष्पेंद्र सिंह जाट ने कोंग्रेस के समर्थन में अपने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस लगाया जिसमे लिखा था कि ” जो लोग कहते है कोंग्रेस अब सत्ता में नही आएगी, उन्हें बता देता हूं अंग्रेजो ने भी यही सोच रखा था कि भारत कभी आजाद नही होगा” के साथ कोंग्रेस के सिम्बोल का एक फोटो लगाया था, यह उन्होंने 13 नवम्बर को लगाया था और जब 11 बजकर 53 मिनिट पर उनका स्टेटस देखा गया तब उन्हें स्टेटस लगाए 37 मिनिट हो चुके थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके इस रवैये से भाजपा कार्यकर्ताओं सहित ग्रामवासियों में खासा रोष देखा गया और शायद उनको इस पक्षपात पूर्ण गलत रवैये का अच्छा खासा विरोध भी झेलना पड़ा, उसके बाद उनका स्टेटस भी डिलीट हो गया था।
सवाल यह उठता है कि जब चुनावी दौर में आदर्श आचार संहिता लगी है, ऐसे में ये सरकारी पदों पर आसीन लोग उसकी भी अवहेलना कर रहे है, अब देखना यह है कि सचिव के इस रवैये पर आलाधिकारी क्या संज्ञान लेते है।

Don`t copy text!