Invalid slider ID or alias.

सांवरियाजी में होने वाला विशाल अन्नकूट आयोजन में इस बार नही रहेगी जनभागीदारी- एडीएम

पत्रकार श्री पवन अग्रवाल कि रिपोर्ट
चिकारडा।
मेवाड़ के अक्षरधाम कहलाने वाले मण्डपिया स्थित सांवलिया जी मे इस बार अन्नकूट महोत्सव में श्रद्धालुओं की भागीदारी कोविड 19 के चलते नही रहेगी ।
मंदिर मंडल एडीएम मुकेश कलाल से मिली जानकारी के अनुसार इस बार दीवाली के दूसरे दिन आयोजित होने वाले विशाल अन्नकूट महोत्सव व गोवर्धन पुजा में जन भागीदारी नही रहेगी । केवल 35 किलो शक्कर के मालपुए का प्रचार प्रसाद तैयार कर भगवान को भोग लगाया जाएगा दिवाली के अवसर पर कार्यालय में मूर्त अनुसार महालक्ष्मी पूजन विधिवत रूप से होगा इसमें केवल कर्मचारी ही भाग लेंगे इतिहास में यह पहला अवसर होगा कि हर साल विशाल स्तर पर होने वाले अंकूट में इस बार केवल मंदिर कर्मचारी पुजारी ही भाग लेंगे प्रतिमा स्थापना के बाद दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता रहा है साथ ही रात्रि 10:00 बजे बाद अन्नकूट महाआरती होती है आरती के पश्चात पुजारी द्वारा श्रद्धालुओं को मालपुए का प्रसाद लुटाते हैं वही अन्नकूट की प्रसादी भी श्रद्धालु देवकी सदन धर्मशाला में प्राप्त करते हैं यहां अन्नकूट की एक विशेषता यह रहती है कि रात्रि में मंडफिया कस्बे के सभी परिवारों को मंदिर मंडल की ओर से मालपुए का प्रसाद घर-घर जाकर वितरण किया जाता है इस प्रसाद में सभी धर्म व वर्ग के लोगों की भागीदारी रहती है अन्नकूट के लिए गांव का प्रत्येक परिवार गेहूं सब्जियां नगद राशि अन्नकूट के लिए मंदिर के पंचों के सामने भेट चढ़ाते हैं।

Don`t copy text!