Invalid slider ID or alias.

अजमेर- व्यापारिक महासंघ ने सिटीजन्स कान्सिल के सचिव दीनबन्धु से निवास पर की वार्ता।

वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्री रमेश लालवानी।
अजमेर।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्य संरक्षक कालीचरणदस खण्डेलवाल और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में सिटीजन्स काउन्सिल के सचिव दीनबन्धु चैधरी से उनके निवास आनासागर लिंक रोड पर भेंट करके अजमेर स्मार्ट सिटी के विकास में अपना दखल देकर विकास को पूर्ण गति से उचित प्रकार से करवाने की मांग की।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ के पदाधिकारियो ने सिटीजन्स काउन्सिल के डी.एल त्रिपाठी और दीनबन्धु चैधरी को बताया कि स्मार्ट सिटी कहलाने वाले अजमेर में सुभाष नगर रेल फाटक पर प्रतिदिन अनेक बार लम्बा लम्बा जाम लग जाना,डेयरी पर बनने वाले आर ओ बी एवं अण्डर पास पिछले पांच छः साल से लम्बित बन्द पडा है।किशोर विधानी ने कहा कि कप्तान दुर्गा प्रसाद चैधरी कृषि उपज मण्डी मार्ग सुभाष नगर से सराधना पुलिया तक जो कि अजमेर स्मार्ट सिटी का मुख्य प्रवेश मार्ग है उसको स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में ही नही जोडा गया है।इस कारण इस मार्ग की दशा बहुत ही दयनीय बनी हुई है।महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल और उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने सुभाष नगर से सराधना आर ओ बी तक के मार्ग का नामकरण कप्तान दुर्गा प्रसाद चैधरी कृषि उपज मण्डी मार्ग रखवाये जाने की मांग कीे।महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेश तम्बोली और संगठन सचिव दिलीप सामनानी ने शहर के समस्त प्रवेश मार्गाें को चैडा करवाकर उनके सौदर्यीकरण की मांग की।किशनगढ के हवाई अडडे के विस्तार ऐलिवेटेड रोड के कार्य को शीध्र पूर्ण करवाने सहित अन्य पहलुओ पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर सिटीजन्स काउंसिल के सचिव दीनबन्धु चोधरी के जन्म दिवस पर उनका एवं प्रतिबा चैधरी का पीयूसीएल के प्रदेश उपाध्यक्ष डी.एल त्रिपाठी,महासंघ के मुख्य सरंक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल,भागचन्द दौलतानी,महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, किशोर विधानी, चितलेश बंसल,दिलीप सामनानी, आर सी शर्मा,सुरेश तम्बोली, ताराचन्द लालवानी सहित अन्य ने दोनो का माल्यार्पण कर,शाॅल पहनाकर, झूलेलाल की प्रतिमा भेंट कर, दोनो को साफा पहनाकर साहित्य प्रदान कर,केक कटवाकर और मुह मीठा करवाकर अभिनन्दन किया।

Don`t copy text!