पत्रकार श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार की रिपोर्ट
चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा को बेड़च नदी के पास पद्ममनी होटल के सामने दुर्घटना में मृत वानर की सूचना मिलने पर बजरंगियों ने मौके पर पहुंच कर हिन्दू रीति रिवाज से वानर को समाधि दी गई पद्ममनी होटल के पास सैनिक स्कूल केंटीन वाले भेरू वैष्णव ने बताया कि एक वानर बेड़च नदी की पुलिया से दूसरी पुलिया पर छलांग मारते समय असन्तुलित हो कर रॉड पर गिर जाने से वानर की मोके पर ही मृत्यु हो गई। इस कि सूचना राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा व वार्ड नम्बर 56 के पार्षद बालकिशन भोई को दी सूचना मिलते ही राष्ट्रीय छात्र परिषद जिला अध्यक्ष घनश्याम साहू, गोरक्षा के नगर अध्यक्ष हिमांशु जैन,ग्राम उपाध्यक्ष राजेन्द्र लोधा, योगेश माली, कमलेश साहू, रतन रेगर, रविन्द्र सिंह, दामोदर सुरवात, जयराम फ़ौज़ी आदि बजरंगियों ने घटना स्थल पर पहुँचकर वानर की पद्ममनी होटल से विधिवत अंतिम यात्रा निकाल कर के नदी के तट पर समाधि विधिवत हिन्दू रीति रिवाज से दी गई बजरंगियों द्वारा समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी गई।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी विकास सैनी ने दी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.