Invalid slider ID or alias.

प्रतापगढ़/छोटीसादड़ी-गोवंश तस्करी के मामले में पुलिस ने किया दो आरोपीयो को गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज।सांचौर@ श्री गमन चौधरी।

छोटी सादड़ी। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहान के निर्देशन में चलाए जा रहे वंचित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व परबत सिंह जैतावत वृताधिकारी छोटी सादड़ी के मार्गदर्शन तथा छोटी सादड़ी थाना अधिकारी कपिल पाटीदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
दिनांक 28/10/2021 को थाना छोटी सादड़ी पर हाईवे मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक छोटी सादड़ी से नीमच की तरफ जा रहा था। जिसको हाथ का इशारा दे रोकने का प्रयास किया। वहीं ट्रक नाकाबंदी तोड़ नीमच की तरफ जा रहा था। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा पीछा किया गया तो उक्त ट्रक एमपी 14 एचबी 1129 मलावदा गांव के बाहर पुलिया पर ट्रक छोड़कर भाग गया। जब तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर ठुस ठुस कर कुरतापूर्वक 25 गोवंश बेल भरे हुए थे। जिसमें 24 गोवंश जिंदा पाए गए और एक गोवंश मृत अवस्था में मिला। वहीं पुलिस ने ट्रक को जप्त कर 24 गोवंश को जमलावदा गौशाला प्रबंधक को अमानतन सुपुर्द किए। तथा एक गोवंश का पोस्टमार्टम कर अंतिम क्रियाक्रम किया गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण संख्या 344/2021 धारा 3,5,6,8,9 गोवंश अधिनियम 1995 व धारा 11 राजस्थान पशु क्रूरता अधिनियम 1960 में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दशरथ पिता बाबूलाल प्रजापत उम्र 45 वर्ष निवासी मर्दादीन मोहल्ला भैसा पहाड़ थाना क्षेत्र कोतवाली मंदसौर व ट्रक चालक इरफान पिता रशीद घोंचा उम्र 30 साल निवासी नीम चौक मोहल्ला मुल्तानपुरा थाना वाईडीनगर जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया।

Don`t copy text!