Invalid slider ID or alias.

बिहार में एनडीए की जीत पर भाजपा ने मनाई खुशियों की

मतदताओं ने फिर जताई देश भाजपा के हाथो में सुरक्षित – पूर्व मंत्री कृपलानी

पत्रकार श्री सुरेश ना यक की रिपोर्ट

निम्बाहेड़ा

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत व मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यो में विधानसभा के हुए उप चुनावो में भाजपा की बम्पर जीत पर पूर्व मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने हर्ष जताते हुए कहा कि बिहार के मतदाताओं ने एक बार फिर एनडीए की सरकार चुनकर भाजपा व जेडीयू के अट्टू रिश्तो व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास जताया। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश के उप चुनाव में वहां के मतदाताओं ने कांग्रेस विधायको द्वारा भाजपा में शामिल होने के निर्णय पर भी ठप्पा लगाने के साथ साथ चुनावो के दौरान कांग्रेस द्वारा किए गए कुप्रचार को भी ठुकरा कर परिपक्वता दिखाई। कृपलानी ने कहा कि उत्तरप्रदेश, गुजरात व कर्नाटक में हुए विधानसभा सिटो के उप चुनावो में भाजपा की एक तरफा जीत ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी ही देश के सर्वमान्य नेता है व भाजपा के ही हाथो में देश सुरक्षित है। पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा के वरिष्ट नेता डाॅ. जेएम जैन, कैलाशसिंह बडोली, चांदमल सोनी, कन्हैयालाल बम्ब, राधेश्याम जोशी, ललितप्रकाश शारदा, प्रहलादराय सोनी, कन्हैयालाल पंचोली, पारस पारख, श्यामसुंदर अग्रवाल, भूपेन्द्रसिंह बडोली, गब्बरसिंह अहीर, बगदीराम धाकड़, अमरसिंह रावत, नगर भाजपा अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह मिण्डाणा, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड, गोपाल धाकड, सुरेश धाकड, प्रदीप मोदी, सुरेश खेरोदिया, मयंक अग्रवाल, विजय काबरा, पारस विरवाल, रत्नेश छाजेड, शोकिन चपलोत, संजय चपलोत, अर्जुनसिंह राठौड, कमलेश बनवार, गजेन्द्र नवलखा, सलीम खान, रतनकुंवर राणावत, गीताकुंवर राठौड, आरती शर्मा, सुधा सोनी, कलादेवी मालवीय, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, जानकीलाल जोशी, शिवलाल धाकड, गोपाल कुमावत, प्रकाश धींग, भावेश बम्ब आदि ने भी भाजपा की जीत पर हर्ष जताया व एक दूसरे का मुंह मिठाकरा खुशिया मनाई।

Don`t copy text!