चित्तौड़गढ़।
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की आधार सीडिंग का कार्य अभियान के तौर पर लिया जावेगा।
जिला कलक्टर केके शर्मा ने बताया कि आधार सीडिंग के कार्य में उचित मूल्य दुकानदार तथा ई-मित्र संचालक मुख्य भूमिका निभायेंगे । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी स्वयं अथवा उचित मुल्य दुकानदारों की सहायता से गावं में स्थित या नजदीकी ई-मित्रों के माध्यम से अपने आघार कार्ड की जानकारी देकर राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग निःशुल्क करवा सकते है। आघार कार्ड सीडिंग कार्य के लिए उचित मूल्य दुकानदारों तथा ई-मित्र संचालकों विभाग द्वारा प्रत्येक लाभार्थी की प्रविष्टि के लिये 1-1 रूपये का भुगतान किया जावेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि आधार सीडिंग के बाद वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। यदि किसी परिवार का कोई भी सदस्य जिले से बाहर मजदूरी अथवा शिक्षा के लिए माईग्रेट करता है तो वहां पर भी उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सकेगा। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए आधार सीड़िंग का कार्य करवाया जा रहा है, जो प्रदेश में लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष लाभार्थियों को आधार सीडिंग से जोडने के लिए 25 नवम्बर तक कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि आधार सीडिंग कार्य की प्रतिदिन खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा मॉँनिटेरिंग नियमित रूप से की जावेगी। आधार सीडिंग के कार्य में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के द्वारा तकनिकी मदद प्रदान की जावेगी। उन्होने बताया है कि जिला रसद अधिकारी को प्रविष्टि से बचे हुए लाभार्थियों की सूची पूर्व में भिजवाई जा चुकी है। जिनसे उनके लिये कार्य योजना बनाया जाना आसान होगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post