Invalid slider ID or alias.

डुंगला।चिकारडा पीएचसी क्षेत्र में मेघा कोविड टीकाकरण अभियान हुआ आयोजित, वेक्सीनेटर पहुचे खेत खलिहानों तक , 1243 ग्रामीणों को मिला लाभ।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल। डुंगला। उपखंड क्षेत्र के चिकारडा में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मेघा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 4 दिसम्बर 2021 शनिवार को 18 प्लस आयु वर्ग के लाभार्थियों का प्रथम एवं द्वितीय डोज कोविड टीकाकरण किया गया। सेशन साइड के अधीन ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया गया। जानकारी में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी माधव सिंह मीणा ने बताया कि कार्यालय जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौड़गढ़ के कार्यालय आदेश 2021/ 625 दिनांक 02 दिसम्बर 2021 के अनुसार दिनांक 4 दिसम्बर 2021 गुरुवार को जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मेघा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 18 प्लस के आयु वर्ग के लाभार्थियों का विवरण के अनुसार प्रथम एवं द्वितीय डोज हेतु कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इस संदर्भ में सेशन साइड के अधीन ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया गया। टीकाकरण लक्ष्यों की पूर्ति हेतु चिकारडा के एएनएम तारा चौधरी , सैयद रिजवान अली, माया खटीक ने खेत खलिहानों तक पहुच कर टीकाकरण किया गया। ताकि टिके से कोई वंचित नही रहे। टीकाकरण का समय प्रातः 9:00 से 6:00 तक का था इसके बाद भी ये कार्मिक टिके लगाकर राज सरकार के साथ जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना में लगे दिखाई दिए। रिपोर्टिंग इंचार्ज शंकर लखारा ने बताया कि चिकारड़ा पीएचसी के अंतर्गत 8 स्थानों में 1243 ग्रामीणों ने टिके का लाभ लिया।

Don`t copy text!