Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-असंगठित श्रेणी के सभी कामगार बनवाएं अपने ई श्रम कार्ड। ई श्रम कार्ड पंजीयन में चित्तौड़गढ़ राज्य में दूसरे स्थान पर: संकेत मोदी, उप श्रम आयुक्त।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जो कोई व्यक्ति 16 से 59 वर्ष के हैं वह लघु किसान हैं, नरेगा या कमठाना मजदूर हो ,दुकानदार, सब्जी बेचने वाले ,साइकिल रिक्शा चलाने वाले ,चाय बेचने वाले, घरेलू नौकर, मिड डे मील कर्मचारी, धोबी मोची, इंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूर, बेरोजगार महिलाएं, रिक्शा चालक, धोबी, मोची, बुनकर, जिनका पी एफ, ई एस आई तथा एनपीएस नहीं कटता हो और जिनकी आय प्रतिमाह ₹15000 से कम हो, वह सभी ई श्रम कार्ड बनवाने के हकदार हैं। ऐसे सभी कामगार अपना आधार कार्ड ,बैंक खाता तथा मोबाइल नंबर जो कि आधार व बेंक खाता से जुड़ा हों, ईमित्र /सीएससी सेंटर पर देने से आपका ई श्रम कार्ड, 2 मिनट में बन जाता है जो कि निशुल्क है। जिले में एक दिसबर तक 1,15,905 ई श्रम कार्ड बनकर चित्तौड़गढ़ जिला राजस्थान में दूसरे स्थान पर है । ईश्रम कार्ड असंगठित श्रेणी के समस्त कामगारों का बनना आवश्यक है, जिसमें परिवार की आर्थिक स्थिति, शिक्षा सामाजिक स्थिति का विवरण इकट्ठा होकर आगे चलकर विभिन्न लाभ से जुड़ जाना होता है। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ी संख्या में अभी ई श्रम कार्ड बनना शेष है।
जिले के उप श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम के निर्देशन एवं मार्ग दर्शन तथा सभी संबंधित विभागों के सहयोग से चितोडगढ ज़िला राजस्थान में दूसरे स्थान पर आ चुका है तथा अतिशीघ्र हम प्रथम स्थान पर भी आ जाएंगे।
ई श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रेत्र में काम कर रहे, श्रमिको के लिए ई श्रम कार्ड कारगर सिद्ध होगा। इसकी मदद से श्रमिको के आंकड़े और जानकारी जुटाई जायेगी। इसी आधार पर सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए योजनाएं बनाई जायेंगी। श्रमिकों के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ सर्व प्रथम ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को ही प्राप्त होगा।

Don`t copy text!