Invalid slider ID or alias.

डुंगला-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार रथ को डूंगला से हरी झंडी दिखा कर उपखण्ड अधिकारी ने किया रवाना।

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।

डूंगला।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार रथ को डूंगला से हरी झंडी दिखा कर उपखण्ड अधिकारी ने किया रवाना। इस मौके पर उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा एवं सहायक कृषि अधिकारी मुकेश कुमार मेहता उपस्थित थे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित है। रबी फसल 2021-22 के लिए यह बीमा किया जा रहा है । इस बीमे से किसानों की फसलों से जुड़े हुए जोखिमों की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई करने का माध्यम है। इससे किसानों को अचानक आए जोखिम या प्रतिकूल मौसम की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है।  इस योजना में ऋणी एवं गैर ऋणी दोनों ही प्रकार के किसान भाग ले सकते हैं। सहायक कृषि अधिकारी मुकेश कुमार मेहता ने बताया कि इस रथ को उपखंड के सभी पटवार मंडल मुख्यालयों पर घुमाया जाएगा, वही किसान भाइयों को बीमा की जानकारी दी जाएगी । ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ ले सके। तहसील स्तर पर फसल बीमा योजना का कार्य यूनिवर्सल शैंपू जनरल एसोसिएशन द्वारा गांव गांव प्रचार करके किया जा रहा है । बीमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 इस मौके पर कृषि सुपरवाइजर चांदमल मीणा ,मदनलाल सालवी ,नंद लाल गायरी एवं तहसील प्रबंधक (USGI)समीर पाल उपस्थित थे।

Don`t copy text!