Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा पंचायत समिति के लिए सभी 58 नामांकन जांच में सही, वार्ड 4 व 12 में त्रिकोणीय मुकाबला

चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा
निम्बाहेड़ा पंचायत समिति के 17 वार्डो के लिए कांग्रेस, भजपा व 2 निर्दलीय सहित प्रस्तुत किये गए 58 नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय में स्थित निर्वाचन कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम चन्द्रशेखर भण्डारी द्वारा की गई, जिसमे सभी 58 नामांकन सही पाए गए। कांग्रेस व भाजपा के डमी उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किये गए 20 नामांकन सिंबल नही होने से वे स्वतः निरस्त हो गए। अब कांग्रेस व भाजपा के 17 – 17 उम्मीदवार मैदान में है।
इनके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड 4 से लक्ष्मीबाई खटीक व वार्ड 12 से राजकुंवर द्वारा भी नामांकन प्रस्तुत किये गए थे जो सही पाए गए।
बुधवार को उक्त दोनों निर्दलीय महिला प्रत्याशी यदि अपनी उम्मीदवारी वापस नही लेती है तो वार्ड 4 व 12 में त्रिकोणी व शेष 15 वार्डो में कांग्रेस बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होगा। बुधवार को चुनाव नही लड़ने वाले इच्छुक अभ्यार्थी दोपहर 3 बजे तक अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटन किये जायेंगे।

Don`t copy text!