Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-माताजी मंदिर तक सड़क निर्माण हेतु जिला कलेक्टर और जिला प्रमुख से मिले ट्रस्टी।

वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भुपालसागर। ताणा-कानड़खेडा स्थित पहाड़ी पर बीजासण माता का प्राचीन मंदिर है, माताजी मंदिर तक सड़क निर्माण हेतु जिला कलेक्टर और जिला प्रमुख से मिल कर सड़क की मांग रखी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताणा- कानड़खेडा स्थित पहाड़ी पर बीजासण माता का प्राचीन मंदिर है, यहां पर मेवाड़ – मालवा के लाखों भक्त आते है और माहेश्वरी समाज की कुलदेवी भी है। माहेश्वरी समाज के सैकड़ो परिवार हर सप्ताह देश – विदेश से दर्शन को आते है। माताजी का मंदिर पहाड़ी पर स्थित है मुख्य मार्ग से पहाड़ी पर जाने का पथरीला मार्ग है। इस मार्ग को सड़क मार्ग में करने का प्रयास कई वर्षों से भक्तों द्वारा किया जा रहा है। श्री बधरमाता सांस्कृतिक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामसुन्दर सोमाणी, औरंगाबाद ने बताया की बुधवार को चित्तोड़गढ़ निवासी मार्बल व्यवसायी गोविंद गदिया, भीलवाड़ा के वस्त्र व्यवसायी बद्रीलाल सोमाणी, चित्तौड़गढ़ के समाजसेवी राधाकिशन गदिया और ट्रस्ट के व्यवस्थापक ओमप्रकश सोमाणी चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्ट्रेड जाकर जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा से मिले। भक्तों की परेशानी से अवगत कराया तो उन्होंने किसी भी तरह इस काम को पूरा करने का आश्वासन दिया। ट्रस्ट की और से चित्तौड़गढ़ जिला परिषद् के जिला प्रमुख सुरेश चन्द्र धाकड़ से भी मिले, उन्होंने भी पूर्ण सहयोग की बात कही। माताजी के सड़क निर्माण कार्य के लिए पीपाड़ सीटी के समाजसेवी पप्पू सोमाणी का प्रयास भी सहराणीय रहा।
माताजी मंदिर तक सड़क निर्माण हेतु जिला कलेक्टर और जिला प्रमुख से मिले जिस पर जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वासन दिया।

Don`t copy text!