Invalid slider ID or alias.

डूंगला-सेमलिया में प्रशासन गांव के संग आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निस्तारण।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। सेमलिया में सोमवार को प्रशासन गांव के संग आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निस्तारण। शिविर में बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ने शिरकत की वही प्रकाश चौधरी भी उपस्थित थे। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा थे। विशिष्ट अतिथियों में टीडीआर पन्ना लाल रेगर, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा थे। शिविर के दौरान आबादी क्षेत्र में रहने वाले 151 परिवारों को पुश्तैनी पट्टे जारी किए, 57 जॉब कार्ड ,9 सोचालय भुगतान ,18 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृतियां जारी की। कृषि विभाग द्वारा 12 पौध संरक्षण यंत्र, 30 मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 100 मृदा नमूनों का संग्रहण, 240 कृषि साहित्य का वितरण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 4 जले हुए ट्रांसफार्मर बदले गए, 1 पुराना कटा कनेक्शन जोड़ा गया। 1 वीसीआर का समझौता समिति के तहत निस्तारण किया गया । 5 विद्युत मीटर बदले जाकर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई। सहकारिता विभाग द्वारा 15 नए सदस्य बनाए गए, 7 सदस्यों को 1लाख 10 हजार 676 रुपए का अल्पकालीन ऋण वितरण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार के 5 नवीन आवेदन करवा कर 11 बच्चों को लाभान्वित किया गया। 15 पालनहार को रिन्यूअल कर 22 बच्चे को लाभान्वित किया गया। 6 विकलांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया । चिकित्सा विभाग की मदद से 11 विकलांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करवाए गए। शिविर में राजस्व विभाग से जुड़े 186 खाताधारकों की खाता दुरुस्ती की गई, 190 नामांतरण, 14 सहमति बंटवारा, 565 राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपिया जारी की। शिविर में 630 ग्रामीणों ने भाग लेते हुए लाभ लिया । शिविर के दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मंदारिया पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रकांत भोजने पंचायत प्रसार अधिकारी संजय वैष्णव ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप मीणा दुर्गेश शर्मा सरपंच भगवती देवी सरपंच प्रतिनिधि रजनी डांगी पंचायत सहायक शौकीन मेहता उप सरपंच किशन लाल मीणा के साथ ही विद्युत विभाग चिकित्सा विभाग पीडब्ल्यूडी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के दशरथ सिंह राठौड़ के अलावा अन्य विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।

Don`t copy text!