Invalid slider ID or alias.

राशमी-सिंहाना में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में 139 आबादी के पट्टे जारी।

वीरधरा न्यूज़।राशमी@श्री शंभुलाल आचार्य।

राशमी। उपखंड क्षेत्र के सिंहाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधान दिनेश चंद्र बुनकर,पूर्व प्रधान नकूल सिंह भाटी,पंचायत समिति सदस्य भगवती देवी शर्मा,सरपंच बदाम कंवर राणावत थाना अधिकारी रमेश कविया उपस्थित रहे। शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी नीता वसीटा ने बताया कि शिविर में पंचायती राज विभाग की ओर से 139 आबादी भूमि के पट्टे जारी किए गए। तथा 109 नए जॉब कार्ड जारी किए।नवीन व्यक्तिगत शौचालय के आवेदन तैयार किए गए। पंचायत द्वारा 468 ई श्रम कार्ड बनाए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 3 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान की गई। विकास अधिकारी सत्येंद्र शिशोदिया ने शिविर में पंचायती राज विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी।तहसीलदार घनश्याम शर्मा ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 102 नामांतरण,201 खातों का शुद्धिकरण,27 खाता विभाजन,184 जाति,मूल,हैसियत प्रमाण पत्र तथा 346 राजस्व रेकार्ड प्रतिलिपि या जारी की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 65 पेंशन स्वीकृति व 20 पालनहार योजना के आवेदन ऑनलाइन किए।

Don`t copy text!