Invalid slider ID or alias.

नागौर-सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की थीम को लेकर वर्ष भर 365 दिन निशुल्क योग करवाते हैं योग गुरु पन्नालाल सुथार।

 

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की थीम को लेकर नागौर शहर के योग गुरु पन्नालाल सुथार वर्ष भर 365 दिन निशुल्क योग करवाते हैं।
हमारे नागौर ब्युरो चीफ़ प्रदीप डागा को योग गुरु पन्नालाल सुथार ने बताया कि सर्दियों के मौसम में 4 महीने शहर में स्थित राम पोल के सभा भवन में सुबह 5:30 बजे से 7:00 बजे तक एवं गर्मियों के मौसम में 8 महीने राजकीय स्टेडियम तथा नेहरू उद्यान में सुबह 5:00 बजे से 6:30 बजे तक सभी को योग करवा कर स्वस्थ एवं निरोग रहने का संदेश दिया जाता है । नियमित योगासन करने वाले लक्ष्मी नारायण सोनी ने बताया कि योग गुरु के पास नियमित योगाभ्यास करने वाले करीब 70 महिला पुरुषों की सूची है जो प्रतिदिन योग करने पहुंचते हैं योग गुरु खुद सुबह 3:00 उठकर सभी को व्यक्तिगत फोन करके बुलाते हैं और उन्हें निशुल्क योग करवाते हैं । इस मुहिम में एएसआई जेठाराम सिंवर, बाबूलाल गहलोत, राजाराम राठी, रामसिंह सोलंकी, बाबूलाल शर्मा, सुखराम सोलंकी, नंदकिशोर रांकावत, सत्यनारायण बजाज, नियालराम फौजी, अन्नाराम प्रजापत, अप्पू सोनी, मकबूल अहमद अंसारी, मोहम्मद असगर, सदीक, कानाराम मंडा, तथा महिला टीम में कमला जांगिड़, शांति बाई, संतोष सेन, आदि इस योग मुहिम को सफल बनाने के लिए अग्रसर हैं।

Don`t copy text!