Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-दो दिवसीय जैविक कृषक भ्रमण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@ श्री बन्शीलाल धाकड़।चित्तोडगढ़।कट्स मानव विकास केन्द्र द्वारा सांवरिया ” विश्रान्ति गृह चित्तौड़गढ़ में प्रतापगढ़ जिले से आए 57 किसानों को साथ जैविक खेती जागरूकता उन्नत्र प्रशिक्षण देकर उन्हे जयसिंगपुरा स्थित निर्मल जैविक कृषि फार्म का भ्रमण एवं अवलोकन करवाया । कट्स के उप केन्द्र समन्वयक मदनगिरी गोस्वामी ने बताया कि कट्स द्वारा राजस्थान में स्वीडन सोसायटी फॉर नेचर कंजर्वेशन के सहयोग से जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रौ ऑर्गेनिक परियोजना का संचालन किया जा रहा है । जिसका उद्देश्य किसानो को जैविक खेती के प्रति जागरूक कर सतत् जैविक उपभोग और उत्पादन को बढ़ाना है । मुख्य वक्ता डॉ ओ.पी शर्मा ने जैविक खाद्यानों के महत्व और वर्तमान में जैविक खेती की आवश्यकता पर जानकारी दी । उद्यान विभाग उपनिदेशक राजाराम सुखवाल , जयसिंगपुरा फार्म के संचालक नन्दलाल धाकड़ ने किसानों को जानकारी दी । फार्म पर पोली हाउस में मिठे पान , गराड , मिर्ची और नर्सरी में पपीता , टमाटर , अमरूद , नींबू , कटहल , मालटा , विभिन्न प्रजाति के पौधों के बारे में किसानों को जानकारी ली। कट्स जयपुर के कार्यक्रम अधिकारी धमेन्द्र चतुवेदी , समन्वयक गौहर मेहमूद ने भी विचार व्यक्त किए।

Don`t copy text!