Invalid slider ID or alias.

बस्सी- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आपातकालीन गेट पर अतिक्रमियों का कब्जा, जिम्मेदार खामोश।

वीरधरा न्यूज।बस्सी@श्री गोपाल खटीक।
बस्सी। चितौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे में दिनोंदिन अतिक्रमियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बता दें कि अतिक्रमियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आपातकालीन गेट पर भी कब्जा जमा लिया है। इस कब्जे को हटाने में जिम्मेदार प्रशासन को भी परेशानी आ रही है। क्षेत्रवासी लंबे समय से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे है, लेकिन ग्राम पंचायत और प्रशासन आश्वासन देने में लगा है।
यहां पर अंधेरा और अतिक्रमण होने से चोर आए-दिन पास में रखी केबिनों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आपातकालीन गेट के पास रखी श्रीराम कॉफी हाउस की केबिन में पहले भी चोरी हो चुकी है। अल-सुबह मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि यहां गेट पर एक बड़ी लाइट लगा दी जाए, तो यहां रात भर रोशनी रहेगी और मरीजों की आवाजाही लगी रहेगी। वहीं जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता खुल जाता है तो यहां भविष्य में कभी भी चोरी की घटना नहीं होगी और चहल-पहल रहेगी।
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने और लाइट लगाने की मांग की है।

Don`t copy text!