चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के नामांकन के बाद जहां पार्टियों के उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है वहीं उम्मीदवारों के लेकर सरगर्मियां चालू हो गई है।
बात करे जिला परिषद से वार्ड नम्बर 1 की तो वहाँ से युवाओ के मार्गदर्शक एवं चहते भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह “रुद” चुनाव लड़ रहे है, जहा वो वार्ड नम्बर एक से चुनाव लड़ रहे वही कार्यकर्ताओ ओर उनके समर्थकों का कहना है कि रुद आगे भी एक नम्बर ही रहेंगे ओर उनको जिला प्रमुख का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है, जहा रुद का पहले कही से कही तक नाम नही था वही पार्टी ने दमदार ओर जिताऊ प्रत्यासी के रूप में रुद को मैदान में उतारकर युवाओ का दिल जीत लिया है।
बता दे कि हर्षवर्धनसिंह रुद शुरू से ही पार्टी के समर्पित रहे है और जिलाध्यक्ष होने के बावजुद वो हमेशा स्वयं को एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में ही पेश करते है, हालांकि रुद का कहना है कि में तो पार्टी के निर्देशानुसार चुनाव लड़ रहा हु बाकी पार्टी तय करेगी कि जिला प्रमुख कोन होगा, लेकिन उनके समर्थक ओर कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है, ओर उनका कहना है कि “रुद” का ना सिर्फ जीतना बल्कि बोर्ड बना तो जिला प्रमुख बनना भी तय माना जा रहा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Next Post