Invalid slider ID or alias.

भदेसर-सांवलियाजी में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर के पूर्व यूडीएच मंत्री के निर्देशन में तैयारियां पूर्ण।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री सुरेश आचार्य।

भदेसर।राजस्थान सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया के मंगलवार को सांवलियाजी दौरे को लेकर सोमवार को पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के निर्देशन में तैयारियां जोर शोर पर। मंगलवार प्रातः 11:15 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री सिंधिया सांवलियाजी पहुंचेगी। सांवलियाजी पहुंचने के बाद भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन कर एक सभा को संबोधित करेंगी। राजस्थान सरकार के पूर्व यूडीएच मंत्री श्री चंद कृपलानी ने बताया कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित हेलीपैड में पूर्व मुख्यमंत्री सिंधिया हेलीकॉप्टर के माध्यम से सांवलियाजी पहुंचेगी। वहां से सड़क मार्ग से भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में पहुंचेगी। भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन कर पूर्व मुख्यमंत्री सिंधिया देव दर्शन मेवाड़ यात्रा का शुभारंभ करेंगी। भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करने के बाद स्थानीय यशोदा बिहार धर्मशाला के बाहर वाले चौक में पूर्व मुख्यमंत्री सिंधिया सभा को संबोधित करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री सिंधिया के सांवलियाजी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। सोमवार शाम तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। सोमवार शाम को पूर्व मंत्री कृपलानी के साथ जिले के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों का जायजा लेने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, मंदिर मंडल बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी, भेरू लाल गाडरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, सांवलियाजी पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव, पंकज जारोली, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, रमेश गुर्जर सहित सांवलियाजी कस्बे तथा जिले के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पूर्व भदेसर डिप्टी अदिति चौधरी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के सांवलियाजी दौरे को लेकर श्री सांवलियाजी मंदिर, हेलीपैड तथा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

Don`t copy text!