चित्तौड़गढ़ । जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) के.के. शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत आम चुनाव 2020 (जिला परिषद/पंचायत समिति सदस्य 2020) के तहत रविवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) ने सभी प्रभारी अधिकारियों से प्रकोष्ठवार जानकारी ली। उन्होंने चुनाव संबंधी सामान्य व्यवस्थाओं, डाक मतपत्र, पर्यवेक्षक, वाहन व्यवस्था, स्टोर व्यवस्था, मतदान सामग्री संग्रहण, सांख्यिकी प्रकोष्ठ तथा चुनाव प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल ने चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, यूआईटी सचिव सीडी चारण, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा सहित संबंधित प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.