Invalid slider ID or alias.

सिरोही/पिण्डवाडा-बिरसा मुंडा की जयंती पर कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया।

वीरधरा न्यूज़।सिरोही@ श्री राकेश वैष्णव।
पिण्डवाडा। वनवासी कल्याण परिषद, एकल अभियान,सरस्वती शिक्षा केन्द्र विद्या भारती द्वारा जनजाति समाज के गौरव वीर शिरोमणि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती समारोह के उपलक्ष्य मे राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के खेल मैदान में सांकलाराम महाराज, सुरमाराम महाराज के सानिध्य में तहसील स्तरीय कबड्डी, रस्सा कशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी ओर रस्सा कशी की 10 टीमो ने भाग लिया, जिसमे कबड्डी में विजेता मालेरा और उपविजेता खारा (रामपुरा)
रस्सा कशी में विजेता खारा (रामपुरा ) और उपविजेता वरली रहे। इस प्रतियोगिता में जिला संयोजक धर्माराम गरासिया ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाए देते हुए बताया कि जनजाति समाज के गौरव भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजाति समाज का गौरव दिवस घोषित करने पर केंद्र सरकार का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया ओर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का गौरव दिवस घोषित करने का ये निर्णय जनजाति समाज के लिए ऐतिहासिक व गौरवान्वित करने वाला है इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह लीला राम, खण्ड कार्यवाह राकेश कुमार, खण्ड संयोजक चोपाराम गरासिया, हंसाराम गरासिया, सरपंच सरमाराम गरासिया, वनवासी कल्याण परिषद से अशोक सेन, गोपाल सिंह, महेश व्यास, मगन लाल, किशोर रावल, लादूराम गरासिया, गंगा सिंह, निर्णायक के रूप में ईश्वर सिंह, रमेश कुमार, नितेश कुमार उपस्थित रहे।
Don`t copy text!