Invalid slider ID or alias.

राजसमंद-बहुजन क्रांति मोर्चा के तत्वाधान में संगठनों द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

वीरधरा न्यूज़।राजसमंद@ श्री देवीलाल।
राजसमंद। दिनांक 1 नवंबर 2021 को उपखंड अधिकारी S, D, M, आमेट मोहतरमा निशा सहारन को महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन बहुजन क्रांति मोर्चा के तत्वधान में निम्न संगठनों जिसमें राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिलाध्यक्ष तुफैल अहमद उस्ता, बहुजन क्रांति मोर्चा जिला सहयोजक भंवर हिनोनिया, भारत मुक्ति मोर्चा एवं बहुजन मुक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष राजू लाल रेगर, बामसेफ सोशल मीडिया प्रभारी जिला राजसमंद हिम्मत लाल रेगर, मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सह सचिव जाफर खां फौजदार, बीएमपी जिला सहयोजक गोपाल रेगर, मूल निवासी महिला संघ मोर्चा जिला कार्यकर्ता बदामी बौद्ध आदि मिलकर ज्ञापन दिया और मांग की कि देश प्रदेश में A,C, S T, O,B,C, धार्मिक अल्प संख्यकों पर अत्याचार कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। और इन्हें फिर से मनुस्मृति वाले युग में लाकर गुलाम बनाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। 2021 में होने वाली जनगणना को जाति आधारित कराई जावे। अन्यथा इसका बहिष्कार किया जाएगा और सभी समस्याओं के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा राजस्थान में नॉन टीएसपी क्षेत्रों में निवास कर रहे अनुसूचित जनजाति के किसानों को कृषि विद्युत कनेक्शन लेने में अनुसूचित जाति की तरह कोई प्राथमिकता नहीं होने के कारण कृषि कनेक्शन के लिए सामान्य श्रेणी की तरह 10 से 12 वर्ष तक इंतजार करना पड़ता है इन्हें नॉन टीएसपी छात्रों में विशेष प्राथमिकता की सुविधाएं की जानी चाहिए और सरकारी उपक्रमों का निजीकरण बंद किए जाएं। एवं निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किया जाए। ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने या वी वी पी ए टी से निकलने वाली परचियों को 100% गिनती करवा कर परिणाम जारी किए जाए।आदि की मांग करते हुए आगाह किया और कहा की उपरोक्त मांगों को लेकर प्रथम चरण में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दूसरे चरण में तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन एवं तीसरे चरण में तहसील मुख्यालय पर रैली प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएंगे चौथे चरण में रैली प्रदर्शन कर जेल भरो आंदोलन और पांचवें चरण में राजस्थान बंद किया जाएगा।

Don`t copy text!