Invalid slider ID or alias.

जिले के डूंगला क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोठीयाना की पटवारी संतोष राव रिश्वत लेते हुई ट्रेप।

वीरधरा न्यूज़।चिकारडा@श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला उपखंड के लोठीयाना ग्राम पंचायत की पटवारी संतोष राव को रिश्वत लेते की ट्रेप किया गया।
डॉ. सोनू शेखावत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों पुलिस निरीक्षक, प्र.नि.ब्यूरो ने बताया कि महेन्द्र सिंह सोलकी पिता नारायण सिंह सोलकी उम्र 23 वर्ष निवासी गाँव जलखेडी ग्राम पंचायत लोठीयाना तहसील डूंगला से पटवारी संतोष राव पत्नी स्व. संतोष कुमार राव उम्र 31 वर्ष निवासी- सरदार शहर, जिला चूरु हाल पटवार लोठीयाना तहसील डूगला जिला चित्तौडगढ़ ने परिवादी महेन्द्र सिंह सोलकी के बकशीश नामा पर नामान्तरण खोलने की एवज में 5000 रुपये की रिश्वत की मांग की तथा 4000 रूपये रिश्वत लेने के लिए अपनी सहमति दी, जिस पर आज दिनांक 22 अक्टूबर को 4000 रुपये रिश्वत लेते हुए आरोपिता संतोष राव को उसके निवास स्थल निम्बाहेडा रोड स्थित रिहायशी मकान मंगलवाड से रंगे हाथों पकड़ा गया। अग्रिम ट्रेप कार्यवाही चितौडगढ परिवादी आरोपिया मांग सत्यापन दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को किया गया। ट्रेप दिनांक 22 अक्टूबर 2021 किया जाकर कुल रिश्वत राशि 4000 रु आरोपी के द्वारा ट्रेप के दौरान ली गई रिश्वती राशि (संक्षिप्त हालात), निवास स्थल निम्बाहेडा रोड स्थित रिहायशी मकान मंगलवाड से रंगे हाथों पकड़ा गया। अग्रिम ट्रेप कार्यवाही पुलिस थाना मंगलवाड़ पर जारी है।
उदयपुर राजेश आचार्य उ.नि. रमेश चन्द्र हेड कानिं, मोतीलाल हेड कानिं, दलपत सिंह हेड कानि, श्यामलाल हैड कानि, खालिद हुसैन कानि मानसिंह जाट कानि, सुनिल कुमार कानि , अशोक कुमार कानि, महिला कानि , टीना मय ब्यूरों टीम। उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उदयपुर द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

Don`t copy text!