Invalid slider ID or alias.

नगर निगम महापौर पद के लिए दाखिल चारों नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए

पत्रकार श्री राहुल भारद्वाज की रिपोर्ट

जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020

जयपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं जयपुर नगर निगम ग्रेटर में महापौर पदों के लिए भरे गए सभी नाम निर्देशन पत्र शुक्रवार को संवीेक्षा में सही पाए गए हैं।

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के रिटर्निंग अधिकारी कैलाश यादव एवं जयपुर नगर निगम हेरिटेज की रिटर्निंग अधिकारी प्रतिभा पारीक ने बताया कि महापौर पद के लिए अभ्यर्थिता 7 नवम्बर 2020 को कार्यालय समय के दौरान 3 बजे से पूर्व वापस ली जा सकेगी। निर्वाचन लडे़ जाने की दशा में नगर निगम जयपुर हैरिटेज में महापौर पद के लिए मतदान 10 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच नगर निगम जयपुर हैरिटेज में आयोजित की जाने वाली निर्वाचित सदस्यों की बैठक में किया जाएगा। इसी प्रकार जयपुर ग्रेटर में भी निर्वाचन लडे़ जाने की दशा में मतदान 10 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच नगर निगम जयपुर ग्रेटर के निर्वाचित सदस्यों की बैठक में होगा। मतगणना मतदान की समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।

Don`t copy text!