पत्रकार श्री कालु सेन की रिपोर्ट
चित्तौड़गढ़
मातेश्वरी सेवा समिति की मासिक बैठक गौधाम सतपुड़ा पर आयोजित की गई जिसमें 51 फीट ध्वजारोहण व डीजे किंग भजन गायक गोकुल शर्मा एण्ड पार्टी द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई।
मीडिया प्रभारी अविनाश मेनारिया ने बताया कि इससे पूर्व मुख्य अतिथि बाघेश्वर धाम के महंत श्री बाल किशन महाराज,गोपाल वैद, मुकेश नाहटा, किशन जाट,कालू जाट,रमेश वकील, रतन सिंह ,वी पी सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,नारायण भील,राजदीप सिंह , दशरथ मेनारिया, पिनु मेनारिया के साथ गौकांड में बरी हुवे गौभक्तो का समिति के अध्यक्ष देव किशन शर्मा व देवकिशन चोपड़ा तथा सभी सक्रिय सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया व उपस्थित रहे।
साथ ही वी.पी.सिंह नरदारी को चितौड़गढ़ गौ सेवा समिति जिलाध्यक्ष व आगामी 5 दिसम्बर को घोसुण्डा में आयोजित होने वाले रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिया के खेल प्रभारी कैलाश जाट के नेतृत्व में घोसुण्डा के 5 प्रमुख सदस्य नियुक्त कर आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गयी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.