शंभूपुरा।
चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा हाइवे पर सतखंडा स्थिति एक पेट्रोलपंप पर पूरे पैसे लेने के बाद भी ग्राहक के साथ ठगी कर डीजल कम भरने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार सतखंडा भारत होटल के पास स्थित कोको इंडियन पम्प पर सतखंडा निवासी भूरालाल पिता जयराम डाँगी अपने ट्रेक्टर के लिए एक केन में 1500 रुपये का डीजल भरवाने आया था, पम्प के मीटर पर तो पूरे 1500 का डीजल भरना बताया लेकिन केन खाली रहने से कम भरने की आशंका हुई इस पर जांच में सामने आया कि 4 लीटर डीजल कर्मचारी द्वारा कम भरकर ठगी की गई इस पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और हंगामा खड़ा हो गया, इसके बाद डीजल भरने वाले सेल्समेन ने अपनी गलती स्वीकारी ओर अम्बा माता भंडार में 1100 रुपये डालकर समझौता किया।
मौके पर मोजुद ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी घटनाएं इस पम्प पर पहले भी कही बार हो चुकी है इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पम्प को बन्द करवा दिया करीब 1 घण्टे चली कशमकश के बाद समझौता हुआ तो लोग शांत हुए और पम्प को पुनः प्रारम्भ किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.

Prev Post