कपासन।
जिला पुलिस अधीक्षक दिपक भार्गव आईपीएस , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह , वृताधिकारी वृत्त कपासन दलपत सिंह भाटी के निर्देषन मे वांछित अपराधियों की धरपकड व चोरी की बढती वारदातो को देखते हुए थानाधिकारी कपासन हिमांपुसिंह राजावत पुनि के सुपरविजन में सोहनसिंह सउनि मय टीम भारतसिंह हैडकानि न 21 विक्रम कानि न. 695, शैतानसिह कानि न 692, दिनेश कानि न 357, रतनलाल कानि न 1515, कि टिम का गठन कर अभियुक्त चुन्नीलाल उर्फ गोविन्द पिता भगवानलाल जाति डांगी उम्र 22 साल निवासी लांगच थाना कपासन व भेरूलाल पिता नानुराम जाति जटिया उम्र 21 साल पेशा खेती निवासी लांगच थाना कपासन को गिरफतार कर पूछताछ कि तो अभियुक्तो ने ग्राम लांगच में प्रार्थी कैलाश पिता मांगीलाल खटीक के घर से दिन मे पिछे से घुस सोने चांदी के आभुषण चुराकर बेचने के लिए चुन्नीलाल डांगी के घर पर छिपा रखे थे जो अभियुक्तगणो की निशादेही से सोने का एक टडडा, सोने की अगुंठी, सोने के दो टोप्स, चांदी का सिक्का, चांदी का सटका, तीन जोड चांदी के पायजेब कुल लाखों रुपयें कि किमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये। अभियुक्तो को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ जारी है पुछ्ताछ में अभियुक्तो से और भी वारदाते खुलने की सम्भावना है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.