पत्रकार श्री शेलेन्द्र जैन की रिपोर्ट
भदेसर।
राजस्थान वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ ब्लॉक भदेसर के वंचित विद्यार्थी मित्रों ने भदेसर के उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम से ज्ञापन दिया जिसमें मांग रखी गई की राजस्थान में विद्यालयों में वर्ष 2007 से 2014 तक 24163 विद्यार्थी मित्र संविदा पर कार्यरत थे उनको अभी भी नियमित नहीं किया गया राज्य सरकार के द्वारा वर्ष वर्ष 2013 में सरकार ने शिक्षा सहायक के नाम से भर्ती निकाली वह भर्ती कोर्ट में अटक गई उसके बाद सरकार ने 2015 में विद्यालय सहायक के नाम से भर्ती निकाली वह भी नियमों की खामियों के कारण कोर्ट में उलझ कर रह गई उसके बाद वर्ष 2017 में भाजपा सरकार ने पंचायत सहायक नाम से एक भर्ती निकाली जिसमें आधे अधूरे विद्यार्थी मित्रों का ही चयन हुआ अब भी राजस्थान में लगभग 7000 विद्यार्थी मित्र भर्ती से वंचित हैं जिनको जो लगभग 7 साल का अनुभव है वह भर्ती से वंचित है वर्तमान सरकार संविदा कर्मियों के लिए एक नियमित भर्ती करने जा रही हैं जिसमें वंचित विद्यार्थी मित्रों को भी मुख्यधारा से जोड़ते हुए इनको भी रोजगार दिलाया जाए वंचित विद्यार्थी मित्रों की मांग है की वर्ष 2013 में शिक्षा सहायक भर्ती में आवेदन करने वाले व वर्ष 2015 में विद्यालय सहायक भर्ती में आवेदन करने वाले एवं 30 अप्रैल 2014 तक विद्यालय में कार्यरत रहे विद्यार्थी मित्रों को भी आगामी सरकार द्वारा नियमित की जा रही भर्ती में शामिल करवाने की मांग की आज दिनांक 2 नवंबर 2020 को वंचित विद्यार्थी मित्र संघ ब्लॉक भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ के विद्यार्थी मित्रों ने उपखंड अधिकारी भदेसर को ज्ञापन दिया ज्ञापन देते समय कैलाश चंद्र मेघवाल भेरूलाल गायरी धर्म चंद मेघवाल रमेश नाथ योगी आदि वंचित विद्यार्थी मित्र उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.