पत्रकार श्री पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
डुंगला
डूंगला चिकारड़ा अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के चिकारड़ा 33 केवी सब ग्रिड स्टेशन पर थ्री फेज सप्लाई में 02 नवम्बर 2020 से बदलाव किया गया है जानकारी में ठेका कर्मी उदय लाल गाडरी द्वारा बताया गया कि थ्री फेज सप्लाई में बदलाव के चलते झाड़सादडी फीडर पर दोपहर 06:30 बजे से 12:00 बजे तक इसके साथ भाटोली गुजरान 12:30 से 06:00 तक चिकारड़ा कृषि दिन में 12:30 से शाम 6:00 तक नोगामा फिडर प्रातः 06:30 बजे से 12:00 बजे तक देवा खेड़ा फिडर दिन में 12:30 से शाम 06:00 बजे तक सप्लाई जारी रहेगी । ठेकेदार द्वारा बताया गया कि फीडर पर लोड आने पर समय मे बदलाव किया जा सकता है ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post