पत्रकार श्री दुर्गेश लक्षकार की रिपोर्ट
चित्तौड़गढ़।
चित्तौड़गढ़ जिले में विभिन्न पदों पर आरक्षण तय होने के साथ ही पंचायतीराज चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पंचायतचुनाव में विभिन्न पदों पर आरक्षण तय होने के साथ ही दावेदारों ने भी पार्टियों से टिकट के लिए कोशिशें शुरू कर दी है।
इस बार कई सरपंच, व नेता भी पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए भाग्य आजमाने का मानस बना रहे हैं, जो अपनी अपनी पार्टी के नेताओ व आकाओ के लागातार संपर्क में है। पंचायतीराज संस्थाओं में अपनी जीत की संभावनाएं तलाशने के लिए कई जनप्रतिनिधि जनता की नब्ज टटोलने में जुट गए हैं। इसके लिए जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में संपर्क कर उनकी जीत की संभावनाओं का आंकलन कर रहे हैं। वही आज भारतीय जनता पार्टी के जिला चुनाव प्रभारी दामोदर अग्रवाल आज चित्तौडग़ढ़ जिले के दौरे पर दिखाई दिए। पार्टी व संघ से जुड़े कार्यकताओ ने श्यामलाल मेनारिया सुवानिया के नेतृत्व ने मेंड़ीखेड़ा स्थित होटल राजश्री पर उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। जहाँ पार्टी व संघ से जुड़े कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीँ जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने वीरधरा समाचार को पार्टी का उम्मीदवार कमलचंद यानी कमल का फूल बताया और जीत की पक्की सुनिश्चितता जताई है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post
समोसा कचौरी बनाने वालों को फूड लाइसेंस लेने के लिए बीएससी केमेस्ट्री पास युवक को रखना होगा नौकरी पर।
Next Post