Invalid slider ID or alias.

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के बीड़ क्षेत्र में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

जयपुर से पत्रकार श्री जसवंत चौहान की रिपोर्ट

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के बीड़ क्षेत्र में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें हजारों पेड़ पौधे जल गए। आग की सूचना भी आग की तरह फैली, तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का भी मौके पर जमघट लग गया। आग इतनी भीषण थी कि बुझाने के लिए फतेहपुर, रामगढ़, लक्ष्मणगढ़ के अलावा सीकर व अन्य जगहों से भी दमकलें बुलाई गई। जो करीब दो घंटे से भी ज्यादा समय तक आग बुझाने की मशक्कत में जुटी रही। बड़ी मुश्किल से आस पास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान डिप्टी ओमप्रकाश किलानियां, सहायक अभियंता मुकेश टेलर व अजीत पाल के अलावा कोतवाली व सदर पुलिस के अधिकारी व जाप्ता मौजूद रहा।

कर्मचारियों ने देखी आग

फतेहपुर के बीड़ में आग शाम करीब पांच बजे भेड़ प्रजनन केंद्र व कृषि अनुसंधान केंद्र के बीच के क्षेत्र में लगी। जिसे वहां के कर्मचारियों ने ही सबसे पहले देखा। कर्मचारी मोैके पर पहुंचे तो आग लगातार विकराल रूप लेती दिखी। इस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। सूचना पर सबसे पहले फतेहपुर की दमकल मौके पर पहुंची। लेकिन, आग नहीं बुझी तो लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ व सीकर से दमकल बुलाई गई। जिसने नजदीकी लोगों की मदद से दो घंटे मशक्कत कर आग को काबू में किया।
शॉर्ट सर्किट से घास में लगी आग
फतेहपुर के बीड़ इलाके में आग लगने का कारण बीड़ के ऊपर से गुजर रही 33 हजार केवी की हाइटेंशन लाइन बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसी हाइटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया था। जिसकी वजह से इलाके में फैली दामण घास ने आग पकड़ ली। घास सूखी होने की वजह से आग लगातार बढ़ती गई। जिसने आस पास के पेड़- पौधों को भी चपेट में ले लिया।

बड़ा क्षेत्र आग के हवाले
शॉर्ट सर्किट से लगी आग घास की वजह से बीड़ में तेजी से फैली। प्रशासन की टीम राहत में जुटी तब तक आग 50 हैक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र तक पहुंच चुकी थी। जिसमें मौजूद पूरी घास व पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए। एकबारगी तो आग बुझाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया। लेकिन, सूझबूझ के साथ की गई कार्यवाही से आग को पूरे बीड़ में फैलने से रोक लिया गया।

Don`t copy text!