Invalid slider ID or alias.

पर्यावरण मित्र दिव्या जैन ने दिया नो मास्क नो एंट्री संदेश

चित्तोडगढ
पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र व स्वच्छता अग्रदूत दिव्या कुमारी जैन ने आज फिर मास्क के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए न केवल बच्चों को बल्कि बड़ो को भी जागरूक किया ।
दिव्या ने कहा अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नही हुआ है अतः इसे हल्के में ना लेंवे । अतःजब तक वैक्सीन नई तब तक सुरक्षा में ही समझदारी है । इसलिये जब तक दवा नही तब तक मास्क कोही दवा माने । इसमे लापरवाही न केवल हमारे लिये बल्कि परिवार के लिए भी भारी पड़ सकती है । अतः मास्क लगाए सुरक्षित रहें। सममझदारी में ही सुरक्षा है । विशेष कर अब सर्दी के मौसम में।
दिव्या ने जागरूकता के इस अभियान में बच्चो को अपनी ओर से निषुल्क मास्क का वितरण भी किया और कहा ” नो मास्क नो एंट्री” । अतः हम सब का दायित्व है हम भी मास्क लगाए और सबको प्रेरित भी करें ।

Don`t copy text!