Invalid slider ID or alias.

कोरोना संकट में प्रत्येक मरीज को तुंरत मिले उपचार व ऑक्सीजन तथा दवाईयों की नहीं हो कोई कमी:सांसद।

वीरधरा न्यूज़।डेगाना@ श्री महेंद्र कुमावत।

राजसमंद सांसद दिया कुमारी डेगाना के राजकीय सामुदायिक अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची। डेगाना अस्पताल ही नहीं डेगाना विधानसभा क्षेत्र के थांवला सहित गांव बग्गड़ और क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए विशेषकर कोविड मरीजों को होने वाली परेशानियों, सुविधाओं और कार्यकर्ताओं से उन्होंने मिलकर कोरोना संकट को लेकर चर्चा की। राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने अस्पताल में कोविड वार्ड का विशेषकर निरीक्षण किया। कोरोना गंभीर मरीजों के बारे में जानकारी लेकर कुशलक्षेम पूछी। इसके साथ ही साधारण वार्ड, एक्स-रे सेंटर सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। सांसद को सीएमएचओ नागौर डॉ. मेहराम महिया, बीसीएमओ डॉ. रामकिशोर सारण व अस्पताल प्रभारी डॉ. संजय केडिय़ा ने अस्पताल की व्यवस्थाओं सहित से अवगत करवाया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी से भी सांसद ने पूरे डेगाना ब्लॉक में कोरोना संक्रमण को लेकर समस्याओं और सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। सांसद ने चिकित्सा अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाईयों और अन्य बेड सुविधाओं को लेकर भी चर्चा करते हुए दिशा निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी, सीएमएचओ नागौर डॉ. मेहराम महिया, बीसीएमओ डॉ. रामकिशोर सारण, अस्पताल प्रभारी डॉ. संजय केडिय़ा, डॉ. रामेश्वर बेनीवाल, डॉ. जगदम्बेसिंह, डॉ. राजेश बारूपाल, डॉ. प्रेमरतन गोदारा, भाजपा डेगाना शहर अध्यक्ष प्रकाश करवा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भंवरसिंह रेंवत, बिरदीचंद तोषीनवाल, स्टैफी चौहान, भाजपा शहर महामंत्री जितेंद्र दाधीच, मीडिया प्रभारी राकेश करवा, विरेन्द्र रिणंवा, भैंराराम सैन, गणपतराम सहित मौजूद थे।

Don`t copy text!