Invalid slider ID or alias.

बयाना प्रशासन द्वारा लोगों को “ताउते” तूफान के चलते घरों में सुरक्षित रहने की अपील।

वीरधरा न्यूज़।बयाना(भरतपुर)@ श्री कृष्ण गोपाल गहलोत।

बयाना।चक्रवर्ती तूफान “ताऊते” को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी है। साइक्लोन की आहट से बयाना प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपखंड अधिकारी सुनील आर्य द्वारा लोगों से अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की गई है। उपखंड प्रशासन द्वारा लोगों से अपील कर बताया गया है कि मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार 18 से 20 मई तक बयाना में चक्रवाती तेज हवा एवं भारी बारिश होने की संभावना है अतः उपखंड क्षेत्र के निवासी निम्न सावधानियां बरतें।
(1) जिन भी मकानों के बाहर टीन सेट है या छपरा है उनको मजबूती से बंधवा देवे।
2 आवश्यकतानुसार दो – तीन दिन के लिए शुद्ध पेयजल का भंडारण कर लेवे और अपने घर रखी टॉर्च को चार्ज कर लेवे।
3 आसपास के विद्युत पोल को चेक कर लें अगर वह कमजोर है तो रसों की सहायता से कम से कम तीन तरफ से खिंचवा दें ताकि वह ना गिरे।
4 आसपास कोई कमजोर पेड़ या डाली हो तो उसे पहले ही काट दें ताकि उसके गिरने से कोई नुकसान ना हो।
5 चक्रवात के समय अपने घर के अंदर ही रहे किसी भी जर्जर एवं कच्चे मकान में ना ठहरे एवं किसी भी पेड़ के नीचे खड़े ना होवे।
6 भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है आगामी मौसम के मद्देनजर किसानों को यह सलाह दी जाती है कि वह खुले आसमान अथवा खलिहान में पड़े अनाज को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें।
7 अंधड़ के समय दिखाई कम देने के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है अतः वाहन चालक विशेष सावधानी बरतें।
8 खेतों में लगे सोलर सिस्टम को भी अचानक तेज हवाओं से नुकसान हो सकता है अतः उसे भी सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें।
9 यदि अपने आसपास बादल गरजने की आवाज सुनाई दे या बिजली चमकती हुई दिखाई दे तो पेड़ के नीचे ना खड़े हो तेज अंधड़ के समय बड़े पेड़ों के नीचे कच्चे मकानों में शरण लेने से भी बचें।
10 चक्रवात के समय घरों एवं अन्य भवनों में दरवाजे बंद रखें।

Don`t copy text!